Raipur News : कैट व लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला 15 को

Raipur News : कैट व लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला 15 को

February 13, 2023 Off By NN Express

रायपुर,13 फरवरी । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंड़िया ट्रडर्स के प्रदेश कार्यालय में कैट व लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में 15 फरवरी को शाम  3.30 बजे उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यशाल के संबंध में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। कैट के प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी ने बताया कि इस कार्यशाला में  राजीव एस जी, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई -डीएफओ, रायपुर, उमेश प्रसाद, सहायक निदेशक, एमएसएमई -डीएफओ, रायपुर, सीए इकबाल फरिश्ता, अर्जुन सिंह ,  वरिष्ठ प्रबंधक यूको बैंक, अमर पारवानी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंड़िया ट्रडर्स (कैट) विशेष रूप उपस्थ्ति रहेगें।

एमएमएमई में जो नये प्रावधान आये है, जिसकी जानकारी अधिकारियो द्वारा दी जायेगी । सभी व्यापारियों से अनुरोध है, कि उपरोक्त कार्यशाला में जरूर पधारें । उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला आयोजन मिटिंग में कैट के पदाधिकारी मगेलाल मालू, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, भरत जैन, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, विजय गोयल, प्रीतपाल सिंह बग्गा, नरेश पाटनी,  जयराम कुकरेजा, विजय जैन, अवनीत सिंह, दीपक विधानी एवं मोहन वर्ल्यानी आदि उपस्थित थे।