टीचर दीदी की जुबानी नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जानी ‘बापू’ के जीवन की कहानी

टीचर दीदी की जुबानी नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जानी ‘बापू’ के जीवन की कहानी

September 23, 2022 Off By NN Express

NTPC टाउनशिप में संचालित टाइनी काटेज प्री प्राइमरी स्कूल-2 यमुना विहार में आजादी के आन्दोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संघर्ष से रुबरू हो रहे बच्चे, मॉर्निंग एसेम्बली में शिक्षिकाओं की विशेष पहल

कोरबा , 23 सितम्बर । नर्सरी, यूकेजी व एलकेजी के बच्चों को मॉर्निंग एसेम्बली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन की खास बातें बताते टाइनी काटेज प्री प्राइमरी स्कूल-2 यमुना विहार NTPC कोरबा की शिक्षिकाएं।इन दिनों भारतवर्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए आदर्शों को स्मरण कर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत श्रमदान, स्वच्छता एवं स्वावलम्बन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमआआयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा टाउनशिप में संचालित टाइनी काटेज-2 प्री प्राइमरी स्कूल स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों को बापू के जीवन से जुड़ी प्रेरक बातों से रूबरू कराते हुए ज्ञानवर्धन किया जा रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पल्लवी आचार्या ने कहा कि गांधीजी को पूरा देश प्यार से बापू के नाम से जानता है, उन्होंने न सिर्फ हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उनका पूरा जीवन ही एक सीख की तरह है। जिसके अगर कुछ हिस्से पर भी अमल कर लिया जाए तो हमारा पूरा जीवन संवर सकता है।

खासकर बच्चे, अनगिनत प्रेरणाओं से भरी गांधीजी के जीवन की कहानी से इन अहम बातों को सीख सकते हैं। इस आयु में बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े की तरह होते हैं, जिन्हें आप जिस सांचे में ढालेंगे, वे बड़े होकर वैसा ही रूप लेंगे। इसलिए अगर अभी उनके कोमल मन-मस्तिष्क में एक महान नायक की प्रेरणा भर दें, तो कल वे देश के जिम्मेदार नागरिक तो बनेंगे ही, एक नायक बनकर देश के विकास में भी अहम भूमिका निभाने को तैयार होंगे, जिन पर हम और आप ही नहीं, सारा देश गौरवान्वित होगा।इन दिनों भारतवर्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए आदर्शों को स्मरण कर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत श्रमदान, स्वच्छता एवं स्वावलम्बन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमआआयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा टाउनशिप में संचालित टाइनी काटेज-2 प्री प्राइमरी स्कूल स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों को बापू के जीवन से जुड़ी प्रेरक बातों से रूबरू कराते हुए ज्ञानवर्धन किया जा रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पल्लवी आचार्या ने कहा कि गांधीजी को पूरा देश प्यार से बापू के नाम से जानता

, उन्होंने न सिर्फ हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उनका पूरा जीवन ही एक सीख की तरह है। जिसके अगर कुछ हिस्से पर भी अमल कर लिया जाए तो हमारा पूरा जीवन संवर सकता है। खासकर बच्चे, अनगिनत प्रेरणाओं से भरी गांधीजी के जीवन की कहानी से इन अहम बातों को सीख सकते हैं। इस आयु में बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े की तरह होते हैं, जिन्हें आप जिस सांचे में ढालेंगे, वे बड़े होकर वैसा ही रूप लेंगे। इसलिए अगर अभी उनके कोमल मन-मस्तिष्क में एक महान नायक की प्रेरणा भर दें, तो कल वे देश के जिम्मेदार नागरिक तो बनेंगे ही, एक नायक बनकर देश के विकास में भी अहम भूमिका निभाने को तैयार होंगे, जिन पर हम और आप ही नहीं, सारा देश गौरवान्वित होगा।