यातायात सुधार के लिए प्रशासन का जन-जागरण अभियान-‘इंदौर बोलेगा पहले आप’, ‘पहले मैं…’ निकलने की आदत को भी बदलने का होगा प्रयास

यातायात सुधार के लिए प्रशासन का जन-जागरण अभियान-‘इंदौर बोलेगा पहले आप’, ‘पहले मैं…’ निकलने की आदत को भी बदलने का होगा प्रयास

February 10, 2023 Off By NN Express

इंदौर ,10 फरवरी I जिस तरह स्वच्छता के लिए इंदौर के नागरिकों ने संकल्प लेकर शहर को नंबर-1 बनाया. अब ट्रैफिक सुधार और नंबर-1 बनने के लिए भी इंदौर बोलेगा ‘पहले आप…’. इस अनूठे अभियान के साथ नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और इंदौर में एक बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की कल्पना को मूर्त देने के लिए प्रेरित किया जाएगा. अभियान की शुरुआत 13 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे.

ट्रैफिक जाम के लिए शहर में संकरी सड़कों के साथ लोगों का व्यवहार व पहले मैं… निकलने की आदत भी एक बड़ा कारण है. चौराहों पर लेफ्ट व राइट टर्न को जाम करके वाहनों की लाइनें लगाना और फिर मुख्य लाइन से अचानक मुड़ कर ट्रैफिक जाम करना, कहीं भी वाहन पार्क करके खड़े होने और लेन छोड़ कर चलने की आदत शहर में शुमार है. इस व्यवहार में बदलाव के लिए प्रशासन जन जागरण अभियान चलाएगा.  कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में अभियान चलाने के लिए बैठक हुई. इसमें आरटीओ प्रदीप शर्मा ने अभियान का प्रेजेंटेशन दिया. कलेक्टर ने बताया, विद्यार्थियों, पेरेंट व आम जनता के बीच काम करेंगे. पहले स्कूल स्तर पर, फिर नागरिक समूहों के साथ चौराहों पर जनता के बीच जाएंगे. लेन में खड़े होने और चलने का आग्रह करेंगे.


पहले निकलने की होड़

यहां एक आम व्यवहार है, सड़क पर पहले निकलने की होड़ में लेन छोड़ना है. इसे सुधारने के लिए लेन में चलने का आग्रह करेंगे. वाहन चालकों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा. पहले आप की सोच बनाना होगी. बेवजह हार्न नहीं बजाने, आगे निकलने की होड़ की आदत छोड़ना होगी. ऐसा करने लगे तो वाहन आसानी से सड़कों पर चलने लगेंगे.