NTPC लारा की पहल, पर्यावरण सुरक्षा के साथ महिलाओं को मिला रोजगार

NTPC लारा की पहल, पर्यावरण सुरक्षा के साथ महिलाओं को मिला रोजगार

February 8, 2023 Off By NN Express

रायगढ़ ,08 फरवरी I एनटीपीसी लारा पावर प्लांट रायगढ़ जिले मे स्थित लोगों के लिए वरदान साबित हुई है । वर्तमान मे एनटीपीसी लारा मे 800 MW की 2 यूनिट चल रही है ,जो की सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित है जिसमे सामान्य यूनिट की तुलना मे कम कोयला एवं पानी खर्च होता है तथा आस –पास के ग्रामीणो को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान हुए है। जिसमे की एनटीपीसी लारा से निकालने वाले रद्दी सामान (WASTE MATERIAL) जो की एश सायलो मे इस्तेमाल होता है जिससे बैग बनाने का कार्य किया जा रहा है । यह रद्दी सामान (WASTE MATERIAL)जो की प्लांट मे किसी काम का नहीं है ,उसे बाहर प्रबंधन करने के लिए भेजा जाता है। जिसके पर्यावरण हितैषी विकल्प बहुत कम उपलब्ध है ।

इस वेस्ट बैग फिल्टर से एनटीपीसी लारा ने भू –प्रभावित ग्राम छपोरा के महिला स्व-सहायता समूह ( छाया समूह )को रोजगार भी प्रदान कराया है ।इसके अंतर्गत एनटीपीसी लारा इस महिला स्व-सहायता समूह ( छाया समूह )को दो ( 2 ) उपयुक्त गुणवत्ता युक्त की सिलाई मशीन दी गई एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिलाया गया है। रद्दी सामान (WASTE MATERIAL)से बैग बनाने के लिए समूह को उचित मूल्य प्रदान किया जा रहा है । अब तक लगभग 1000 बैग बन कर एनटीपीसी कर्मचारियो ,CISF , SECUIRITY तथा अन्य पक्षों को भी वितरण किया जा चुका है । तथा आगे भी यह प्रक्रिया जब तक एनटीपीसी लारा स्टेशन प्रचालन मे रहेगा निरंतर आगे भी चलती रहेगी ।

यह रद्दी सामान (WASTE MATERIAL) से बैग बनाने का निर्णय सफल साबित हुआ तथा रद्दी सामान (WASTE MATERIAL)का प्रबंधन भी आसानी से होना संभव हो रहा है । तथा महिला स्व-सहायता समूह ( छाया समूह )को भी उनके मेहनत के आधार पर आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जा रही  है ।

एनटीपीसी के मैत्री नगर टाउनशिप से जो भी जैव अपघटक ( Bio Decomposer) कचरा निकलता है उसका प्रबंधन उसे खाद मे बदल कर किया जा रहा है एवं अजैव अपघटक (Non- Bio Decomposer) कचरा को M/s अंबुजा सीमेंट मे सह प्रसंस्करण (Co- processing) के लिए भेजा जाता है साथ ही उसका उचित प्रबंधन हो रहा है एवं ऊर्जा का उपयोग सीमेंट बनाने मे हो रहा है ।