IND vs AUS Most Wickets: नाथन लियोन और अश्विन के बीच ‘नंबर-1’ बनने की लड़ाई, निशाने पर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

IND vs AUS Most Wickets: नाथन लियोन और अश्विन के बीच ‘नंबर-1’ बनने की लड़ाई, निशाने पर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

February 6, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली ,06 फरवरी । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नौ फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी। इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का भाग्य तय होगा। अगर टीम इंडिया दो या तीन टेस्ट को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। इस दौरान मैदान पर दुनिया के दो दिग्गज गेंदबाजों के बीच लड़ाई भी देखने को मिलेगी। भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक स्पिनर नाथन लियोन के बीच टक्कर होगी। दोनों के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने की होड़ होगी।

इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं। उन्होंने 20 मैचों में 111 विकेट लिए थे। लियोन ने 22 मैच में 94 और अश्विन ने 18 मैच में 89 विकेट लिए हैं। ऐसे में दोनों के पास कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। पूर्व भारतीय कप्तान से आगे निकलने के लिए लियोन को 18 विकेट चाहिए। वहीं, अश्विन को 23 विकेट झटकने होंगे। अश्विन और लियोन के पास पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा। हरभजन ने 18 मैचों में 95 विकेट लिए थे। उन्हें पीछे छोड़ने के लिए लियोन को दो और अश्विन को सात विकेट चाहिए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीमैचपारीविकेटपारी में सर्वश्रेष्ठमैच में सर्वश्रेष्ठ
अनिल कुंबले20381118/14113/181
हरभजन सिंह1835958/8415/217
नाथन लियोन2241948/5012/286
रविचंद्रन अश्विन1834897/10312/198
कपिल देव2038798/1068/109
रवींद्र जडेजा1222636/639/178
जहीर खान1934615/918/137
इशांत शर्मा2546594/417/117
ईरापल्ली प्रसन्ना1324576/7410/174
बिशन सिंह बेदी1223567/9810/194

इस सीरीज से भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वापसी कर रहे हैं। वह पिछले साल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। जडेजा इस कारण टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से शानदार वापसी करना चाहेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 12 टेस्ट में 63 विकेट लिए हैं। उनके पास पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ने का मौका होगा। कपिल देव ने 20 टेस्ट में 79 विकेट लिए थे। उनसे आगे निकलने के लिए जडेजा को 17 विकेट लेने होंगे।