55 भेड़ों की अज्ञात कारण से मौत, जांच के लिए सैंपल भेजा

55 भेड़ों की अज्ञात कारण से मौत, जांच के लिए सैंपल भेजा

February 4, 2023 Off By NN Express

दुर्ग ,04 फरवरी । जिले के धमधा ब्लॉक के ठेंगाभाठ गांव में कुछ दिन पहले 55 भेड़ों की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। ये मामला धमधा थाने का है। जानकारी के मुताबिक ठेगाभाठ गांव निवासी रतन धनकर ने अपने घर में 130 भेड़ पाले थे। सभी भेड़ों को खपरैल घर के नीचे बांध के रखा गया था। 31 जनवरी की सुबह घर वालों ने देखा कि इसमें से 55 भेड़ मरी हुई पड़ी हैं। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। 

उन्होंने देखा कि करीब 5-6 भेड़ों के गले में चोट के निशान हैं, बाकी भेड़ को कोई चोट नहीं लगी थी। इसके बाद भी वो मरी हुई पड़ी थीं। गांव वालों ने इसकी शिकायत थाने में की। इसके बाद आनन-फानन पुलिस गांव पहुंची। दुर्ग से पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया। उनके द्वारा सभी भेड़ों का सैंपल लिया गया और कुछ का पोस्टमार्टम किया गया। दुर्ग की असिस्टेंट वेटनरी डायरेक्ट डॉ. अर्चना का कहना है कि उन्होंने सैंपल को रायपुर भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा।