मुठभेड़ के बाद गाजीपुर पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपित सहित चार गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद गाजीपुर पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपित सहित चार गिरफ्तार

September 23, 2022 Off By NN Express

एसटीएफ से मुठभेड़ मेें 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

लखनऊ, 23 सितंबर । अलीगंज थाना क्षेत्र में बीतीरात एक मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को उसके तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ़्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। यह बदमाश गाजीपुर में पत्रकार की हत्या में मुख्य आरोपित है।

एसटीएफ के सीओ ने बताया कि यह चाराें बदमाश मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य हैं और देर रात को अलीगंज में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी एक सूचना के बाद एसटीएफ ने इन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में रवि यादव उर्फ दिग्विजय को गोली लगी है। वह गाजीपुर जनपद में पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपित है। एसटीएफ ने उसके साथी उत्कर्ष यादव, उमेश यादव और रवि यादव को भी गिरफ़्तार किया है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से आठ से 10 राउंड फायरिंग हुई है। एसटीएफ ने इनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस और अन्य चीजें बरामद की है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था और वह गाजीपुर जनपद में पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या में वांछित था।