World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस लायंस क्लब कोरबा में 4 फरवरी को

World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस लायंस क्लब कोरबा में 4 फरवरी को

February 2, 2023 Off By NN Express

कोरबा ,02 फरवरी I 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “SARTHAK” के अंतर्गत अवेयरनेस ऑफ पीडियाट्रिक कैंसर के तहत वर्ल्ड कैंसर डे की 2023 की थीम “क्लोज द केअर गैप ” के अंतर्गत बच्चों में होने वाले कैंसर पर जागरुकता कार्यक्रम तथा इससे बचाव एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए “बच्चे रहे स्वस्थ” योजनान्तर्गत डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में दिनांक 4 फरवरी 2023 शनिवार को अति शुभ पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार प्रातः 10 बजे से कराया जायेगा।

4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “SARTHAK” के अंतर्गत अवेयरनेस ऑफ पीडियाट्रिक कैंसर के तहत वर्ल्ड कैंसर डे की 2023 की थीम “क्लोज द केअर गैप ” के अंतर्गत 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर डॉ.नागेन्द्र शर्मा द्वारा बच्चों में होने वाले कैंसर पर जागरुकता कार्यक्रम तथा इससे बचाव हेतु एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए “बच्चे रहे स्वस्थ” योजनान्तर्गत पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में दिनांक 4 फरवरी 2023 शनिवार को अति शुभ पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार कराया जायेगा।

जिसमें जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चो को स्वर्ण बिन्दु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही बच्चों में होने वाले कैंसर संबंधी जानकारी बचाव सम्बन्धी उपाय के विषय मे जागरुक करने के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण कर बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बच्चों की आयुनुसार उनके लिए उपयोगी आहार विहार के विषय मे विस्तार से जानकारी देने के साथ उनके लिए उपयोगी योग प्राणायाम का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।