राष्ट्रीय पोषण माह शिविर में 6 बच्चों का हुआ अन्नप्राशन

राष्ट्रीय पोषण माह शिविर में 6 बच्चों का हुआ अन्नप्राशन

September 23, 2022 Off By NN Express

धमतरी 23 सितम्बर  एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी (ग्रामीण) के अंतग्रत लिमतरा में विकासखण्ड शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंग सरस्वती पूजन पश्चात् राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार से किया गया, ततपश्चात् उद्बोधन की कड़ी में परियोजना अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी गई। पोषण माह मनाने की आवश्यकता क्यों पर प्रकाश डाला गया।

शिविर में 11 महिलाओं की गोदभराई और 6 बच्चों का अन्नप्राशन अतिथियों के हाथों कराया गया, स्कूली बच्चों का पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर निबंध प्रतियोगिता कराया गया तथा स्वच्छता पर चित्रकारी प्रतियोगिता भी बच्चों से कराया गया,स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता एवं पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता भी किया गया सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंबा कार्यकर्ताओं को अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया।

जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौष्टिक आहार भोजन में जरूर शामिल करें इसी से ही स्वस्थ शरीर से ही विकास संभव है, अपने खानपान के साथ साथ हम सबको अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जनपद अध्यक्ष गूंजा साहू ने कहा कि कुपोषण में कमी लाने के लिए संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेना आवश्यक है।जिला  महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी  जगरानी एक्का , डॉ. पथौरी आयुष विभाग,  आर. एस. टंडन स्वास्थ्य विभाग, उषा ठाकुर राखी वन स्टॉप सेंटर,  यशवंत बैस (मानव अधिकार) बाल संरक्षण,  सरला मिश्रा परियोजना अधिकारी के द्वारा विषय वस्तु अनुसार जानकारी दी गई।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एनिमिया जांच खून जांच किया गया। म्बा वि. विभाग के सभी पर्यवेक्षक आंबा कार्यकर्ता, मितानिन समूह की महिलाएं हितग्राही महिलाएं एवं ग्रामीण जन बढ़ चढ़कर भाग लिए कार्यक्रम का संचालन आबा कार्यकर्ता श्रीमती नीना विश्वकर्मा और श्रीमती कंकती साहू ने किया। इस अवसर पर अतिथिगण  कविता बाबर जिला पंचायत सदस्य  गूंजा साहू जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी,  पूर्णिमा बनपेला जनपद सदस्य एवं स्वास्थ्य मवावि सभापति फागेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत नितरा तथा  परस राम साहू उपसरपंच सीमा साहू पंच, उतरा सेन पंच, खिलेश्वरी सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन  करुणा साव पर्यवेक्षक के द्वारा किया गया।