बजट से पहले सोने-चांदी के लुढके भाव…

बजट से पहले सोने-चांदी के लुढके भाव…

February 1, 2023 Off By NN Express

दिल्ली ,01 फरवरी  बुधवार को कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। उससे पहले जनता के लिए एक राहत की खबर आई है। बुधवार को  सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। सोने के दामों में भारी बदलाव हुआ है जिसके तहत सोने की कीमत 57000 से नीचे आ गई है। इसकी जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। 

मोदी सरकार में निर्मला सीतारमण  के बजट पेश करने से पहले सोने-चांदी के भाव में नरमी देखने को मिली। बुधवार को सोने के भाव 105 रुपये गिरकर 56,780 रुपये रह गए हैं। मंगलवार को इसकी कीमत 56,885 रुपये थी। वहीं, चांदी के भाव की बात करें तो 379 रुपये की गिरावट हुई है। जिससे चांदी का भाव 68,418 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।