Philips layoffs : कर्मचारियों की संख्या में फिर कटौती करेगी फिलिप्स, 6000 लोगों की छंटनी का फैसला

Philips layoffs : कर्मचारियों की संख्या में फिर कटौती करेगी फिलिप्स, 6000 लोगों की छंटनी का फैसला

January 30, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली, 30 जनवरी  Philips Layoffs 2023: टेक निर्माता कंपनी फिलिप्स ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह दुनिया भर में 6,000 से ज्यादा नौकरियों को खत्म (Philips layoffs) कर रही है। इस खबर के बाद से कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच जॉब जाने का खतरा बढ़ गया है। आपको बता दें कि इस घोषणा से तीन महीने पहले फिलिप्स ने 4,000 जॉब की कटौती की थी।

इस वजह से हो रहे जॉब कट

जॉब में कटौती करने के पीछे फिलिप्स से हाल में हुए रिकॉल से हुए कंपनी के नुकसान को वजह बताया है। कंपनी ने बताया कि कुछ समय पहले कंपनी ने दोषपूर्ण स्लीप रेस्पिरेटर्स की वजह से भारी मात्रा में अपने उत्पादों को वापस लिया था। इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में कई मुकदमों का सामना भी करना पड़ रहा है। इससे फर्म को 2022 की चौथी तिमाही के लिए 105 मिलियन यूरो (114 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ, जबकि पिछले वर्ष के लिए कुल 1.605 बिलियन यूरो का नुकसान कंपनी को उठाना पड़ा।

कई चरणों में होगी जॉब कटौती

फिलिप्स ने बताया है कि 6,000 नौकरियों को एक बाद में नहीं हटाया जाएगा। इसके पहले चरण में 2023 में कुल 3,000 नई नौकरियों में कटौती की जाएगी। वहीं, 2025 तक विश्व स्तर पर लगभग 6,000 कर्मचारियों को अपने जॉब से हाथ धोना पड़ेगा।

इन कंपनियों ने भी किये layoffs

सिर्फ फिलिप्स ही नहीं, इससे पहले कई बड़ी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सर्च इंजन कंपनी गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाले जाने का ऐलान किया है। इसके अलावा, Amazon ने 18000 कर्मचारियों को, Meta ने 11,000 कर्मचारियों को, Microsoft ने 10,000 कर्मचारियों को काम से निकालने की घोषणा की है।