13 हजार रुपये कम में आया Vivo का दमदार फोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर

13 हजार रुपये कम में आया Vivo का दमदार फोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर

September 22, 2022 Off By NN Express

वीवो (Vivo) ने अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन- Vivo Y16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत 12,499 रुपये है। यह 4G फोन गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 5000mAh बैटरी के साथ कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर देखने को मिलेंगे। 

फोन में कंपनी 6.51 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। वीवो का चह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट देखने को मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। 1जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।

बैटरी की जहां तक बात है, तो कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो के इस लेटेस्ट फोन की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद रेडमी नोट 11, रेडमी 11 प्राइम और मोटो 32 के अलावा रियलमी 9i 5G से होगी।