रायपुर पुलिस ने लोहे से भरा स्केप किया जप्त

रायपुर पुलिस ने लोहे से भरा स्केप किया जप्त

September 22, 2022 Off By NN Express

22 सितम्बर को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान् अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में थाना
प्रभारी आरंग निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के हमराह में उनि सालिकराम साहू, आरक्षक
ब्यासनारायण घृतलहरे, गिरधर प्रजापति, सैनिक दुर्गेश चन्द्राकर के द्वारा मुखबिर सूचना मिला की
हाईवे में लगातार अवैध लोहा एवं अन्य संदेही वाहन गुजर रहे है कि सूचना मिलने पर चेकिंग
पाइंट लगाकर चेक किया जा रहा था के दौरान सूचना मिला कि टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 04
एलक्यू 1852 में लोहे की सेट्रींग दरवाजा का एगल चैनल व वाहन के पुर्जे अवैध रूप से चुराई
हुई संपत्ति स्केप महासमुंद की ओर से जाने वाली हैI

सूचना पर गवाह एवं स्टॉफ के एनएच 5रोड श्रीराम तिराहा चौक जाकर नाकेबंदी किया जो मुखबिर के बतायेअनुसार महासमुंद की ओर से
ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलक्यू 1852 आने पर रोककर ट्रक चालक से पुछताछ किया जो अपना
नाम धरमराज नाग पिता टिकेश्वर नाग उम्र 32 वर्ष सा० जूनानी थाना राजा खरियार जिला
नुआपाड़ा उड़िसा का रहने वाला तथा ट्रक में लोहे का सेट्रींग, लोहे का एगल, चैनल साकअप,
बेरिंग होना व परिवहन करने के संबंध में कोई भी दस्तावेज नही होना बताया। ट्रक चालक
धरमराज नाग के कब्जे से लोहे की सेन्ट्रिग 35 नग, दरवाजा लोहे का एगल व चैनल 25 नग,
10केजी का बॉट, साकअप 1, बेरिंग, नल का वाल्व एवं वाहन के पट्टे व पुर्जे किमती करीबन
4,00,000 रूपये एवं पुरानी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलक्यू 1852 का आरसी फिटनेस, डीएल
को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी से जप्त संपत्ति के संबंध में पूछताछ करने पर
संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जो चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण संदेह पर आरोपी धरमराज नाग के
विरुद्ध धारा 41 (1-4) जाफ़ौ / 379 भादवि का पाये जाने से दिनांक 21.09.2022 को गिरफ्तार कर
माननीय न्यायालय रायपुर में पेश किया गया है।

माल दावेदार का पता तलास किया जा रहा है।