राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

January 28, 2023 Off By NN Express

रायगढ़, 28 जनवरी I राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जिला-रायगढ़ अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में 10 से 16 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत आईडीए एवं कृमि मुक्ति दिवस गतिविधियों के आयोजन हेतु सीएमएचओ रायगढ़ के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक प्रभूदत्त बस्तिया, डॉ.काकोली पटनायक, डॉ.फणीन्द्र भैना, डॉ.गौरी जायसवाल उपस्थित रहे।

कार्यशाला में डॉ.कुलवेदी द्वारा आईडीए दवा सेवन एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधियों के दौरान दवा सेवन कराने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दवा सेवन कराने की पद्धति के बारे में बताया गया। साथ ही दवा सेवन से होने वाले लाभ, फाईलेरिया तथा कृमि संक्रमण से बचाव तथा बीमारी से होने वाली जटिलताओं के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा समीक्षा लेते हुए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी और इसके साथ ही आईडीए कार्यक्रम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।