Big Breaking : Indian Air Force के सुखोई-मिराज फाइटर जेट क्रैश में 1 पायलट की मौत…

Big Breaking : Indian Air Force के सुखोई-मिराज फाइटर जेट क्रैश में 1 पायलट की मौत…

January 28, 2023 Off By NN Express

FIGHTER PLANE CRASH : इंडियन एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान शनिवार को हादसे का शिकार हो गए हैं। एयरफोर्स के लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 अचानक हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसके बाद एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले और दूसरा राजस्थान के भरतपुर जिले में जा गिरा। दोनों ही विमान जलकर खाक हो गए।

मुरैना जिले में शनिवार सुबह वायसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमान क्रैश होने की खबर से हड़कंप मच गया। दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से करीब सुबह 9:15 उड़ान भरी थी। 50 किमी तय करते ही विमान हवा में ही जल उठे और मुरैना के पहाड़गढ़ स्थित जंगल में गिर गए। इस हादसे के पायलट खुद को बचाने में कामयाब रहे।

जानकारी के मुताबिक एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में एक ही पायलट सवार था। दो पायलट तो सही सलामत मिल गए हैं जबकि दूसरे विमान के एक पायलट के बॉडी पार्ट्स मिले हैं। साथ ही एक विमान के कुछ हिस्से राजस्थान के भरतपुर में भी गिरे हैं।