SBI के 40 करोड़ ग्राहक ध्यान दें, आपके फोन में भी सेव हैं ये नंबर्स तो तुरंत कर दें डिलीट, खाली हो जाएगा खाता

SBI के 40 करोड़ ग्राहक ध्यान दें, आपके फोन में भी सेव हैं ये नंबर्स तो तुरंत कर दें डिलीट, खाली हो जाएगा खाता

January 25, 2023 Off By NN Express

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Customer) ने करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी जानकारी दी है. अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में खाता है तो बैंक ने आपके कुछ खास नंबरों और निजी जानकारियों के बारे में जरूरी खुलासा किया है। बैंक ने बताया है कि गलती से भी अपनी जरूरी जानकारी फोन में सेव करके न रखें। साथ ही किसी भी अनजान लिंक से कोई एप डाउनलोड न करें। SBI ने ट्वीट कर 40 करोड़ ग्राहकों को बड़ा अपडेट दिया है.

एसबीआई ने ट्वीट किया

SBI ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि हम अपने ग्राहकों को धोखेबाजों से सावधान कर रहे हैं. बैंक ने कहा है कि अपनी जरूरी और पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें। इसके साथ ही किसी अज्ञात स्रोत से प्राप्त लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई एप डाउनलोड करें।

भूलकर भी इस नंबर को शेयर न करें

स्टेट बैंक ने कहा है कि अपना डीओबी, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी-पासवर्ड, डेबिट कार्ड पिन, सीवीवी और ओटीपी नंबर किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही इन नंबरों को अपने फोन में भी सेव करके न रखें।

इन नामों से आने वाले कॉल्स से सावधान रहें

इसके साथ ही एसबीआई के नाम से कॉल करने वालों से सावधान रहें। इस समय ठगी करने वाले ग्राहक एसबीआई, आरबीआई, सरकारी कार्यालय, पुलिस और केवाईसी के नाम से फोन कर रहे हैं।

किसी भी लिंक पर क्लिक न करें

इसके साथ ही किसी अनजान व्यक्ति के नाम से मेल या टेलीफोन कॉल के माध्यम से प्राप्त लिंक से डाउनलोड न करें। इसके साथ ही मेल में मिले अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें।