Team India की जीत के बाद कप्तान Rohit Sharma ने इस युवा प्लेयर को बताया जादूगर,तारीफ में पढ़े कसीदे
January 25, 2023भारत ने आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से मात देकर धमाकेदार जीत दर्ज की ।इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बीते दिन खेले गए मैच के तहत टीम इंडिया के जीत के हीरो शुभमन गिल, रोहित शर्मा , कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर रहे । जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की और इसे जादूगर बताया है।
कप्तान रोहित शर्मा ने जिस खिलाड़ी के तारीफों के कसीदे पढ़े हैं, वह कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं ।आखिरी वनडे मैच के तहत शार्दुल ठाकुर ने गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के लिए शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि आखिरी वनडे मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है।
कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद बात करते हुए कहा, हमें पता है कि हमने बोर्ड पर रन बनाए थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यहां कोई भी स्कोर सुरक्षित है। हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की, अपनी योजना पर कायम रहे और धैर्य बनाए रखा। शार्दुल कुछ समय से ऐसा कर रहा है।
लोग उन्हें टीम में जादूगर कहते हैं और उन्होंने दिखाया भी।आखिरी वनडे मैच के तहत शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले बल्ले से कमाल करते हुए 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए 6 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए। मुकाबले की बता करें तो भारत ने शुभमन गिल की 112 और रोहित शर्मा की 101 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए, इसके जवाब में न्यूजीलैंड 295 रन बना सकी। भारत के लिए कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट चटकाए।