देशी नस्ल के पशुओं में नस्ल सुधार हेतु चरवाहा एवं पशुपालकों को दी जानकारी

देशी नस्ल के पशुओं में नस्ल सुधार हेतु चरवाहा एवं पशुपालकों को दी जानकारी

January 23, 2023 Off By NN Express

बेमेतरा 23 जनवरी I कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रभारी पशु चिकित्सालय नवागढ़ के संचालन में देशी नस्ल के पशुओं में नस्ल सुधार हेतु पशु चिकित्सालय नवागढ़ के तहत 20 ग्रामों के राउत, चरवाहा एवं उन्नत पशुपालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पशु चिकित्सालय नवागढ़ के प्रांगण में किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से पशुपालकों को जानकारी दिया गया कि पशु नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम गर्भाधान का कार्य विगत कई वर्षों से सभी ग्रामों में संचालित हो रहा है किन्तु कार्य के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विकासखण्ड के 20 ग्रामों को चयन कर राऊत चारवाहा एवं ग्राम पंचायत पशु पालक एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त सहयोग से सबसे पहले शतप्रतिशत बधियाकरण उपरांत देशी नस्ल के गाय व भैस में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य निःशुल्क किया जायेगा।

वर्तमान में सेक्स सोर्टेड सीमन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कराने पर 90 प्रतिशत बछिया आने की संभावना होगी, जिसे सुनकर पशुपालक व चरवाहा सुनकर बहुत उत्साहित हुए। डॉ. विजय कुर्रे द्वारा बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, पशु उपचार, औषधि वितरण व साथ ही विभिन्न व्यक्ति मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में तिलक घोस अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ एवं शिविर की अध्यक्षता संतोषी साहू जनपद सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में ग्राम बहरबोड, झाल, मुरता के सरपंच सहित चरवाहा एवं पशुपालक उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि तिलक घोस द्वारा अपने संबधोन में पूर्व व आज की पशु पालने की स्थिति में विस्तार में चर्चा किया गया एवं पशु पालको को शत प्रतिशत बधियाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान कराने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न ग्रामों से आये पशुपालक/चरवाहा द्वारा कृत्रिम गर्भाधान के प्रति रूची एवं उनके अनुभवों को सुनकर खुशी जाहिर किया गया। आये हुये राउत चरवाहों को श्री फल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।