IND vs NZ: तीसरे और आखिरी वनडे में कप्तान Rohit Sharma करेंगे बडे़े बदलाव, ऐसा होगा प्लेइंग XI

IND vs NZ: तीसरे और आखिरी वनडे में कप्तान Rohit Sharma करेंगे बडे़े बदलाव, ऐसा होगा प्लेइंग XI

January 23, 2023 Off By NN Express

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। सीरीज के पहले मैच के तहत भारत को हैदराबाद में 12 रन से  जीत मिली थी।वहीं रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे के तहत टीम इंडिया 8 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।भारतीय टीम अब तीसरे और आखिरी वनडे मैेच में 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी।

माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे और आखिरी वनडे मैच के तहत बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं। टीम इंडिया पहले ही अपने नाम सीरीज कर चुकी है और ऐसे में उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं  है। कप्तान रोहित शर्मा आखिरी वनडे मैच के तहत सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकते हैं ।

दूसरे वनडे मैच के तहत कप्तान रोहित ने भी संकेत दिए थे कि आखिरी मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए कई सीनियर खिलवाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे से आराम दिया जा सकता है।

क्रिकेट  विशेषज्ञयों की माने  तो जानकर और एक्सपर्ट ऐसा कह रहे हैं कि  तीसरे वनडे में मोहम्मद शमी ,शुभमन गिलव और  विराट  कोहली आराम दिया जा सकता है। तीसरे  और आखिरी वनडे मैच के तहत बदली हुई भारतीय टीम नजर आएगी। युवा स्टार रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिल सकता है, वह विराट की जगह नंबर 3 पर खेल सकते हैं, वहीं गिल की जगह ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन, रोहित शर्मा, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज.