जिले के 102 समितियों के 123 उपार्जन केन्द्रों में होगी खरीदी

जिले के 102 समितियों के 123 उपार्जन केन्द्रों में होगी खरीदी

September 21, 2022 Off By NN Express

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

बेमेतरा । 21 सितम्बर  राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के खाद्य अधिकारी, उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, छ.ग. राज्य विपणन संघ एवं नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग जिला बेमेतरा समीक्षा बैठक ली।



कलेक्टर शुक्ला द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जिले की सभी 102 समितियों के 123 उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार तैयारी समयावधि में सुनिश्चित करने निर्देश दिया गया। धान उर्पाजन हेतु नवीन कृषक पंजीयन हेतु समिति स्तर पर पर्याप्त प्रचार-प्रसार करते हुए प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों पर कृषक पंजीयन की कार्यवाही शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिये गये। धान उर्पाजन के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले बारदाना के संबंध में अनुमानित धान खरीदी की मात्रा के विरूद्ध आवश्यक बारदानों की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में उठाव किये गये धान के विरूद्ध कस्टम मिलिंग में प्राप्त चावल 30 सितम्बर 2022 तक राईस मिलरों को जमा कराये जाने निर्देशित किय गया। जिला विपणन अधिकारी, छ.ग. राज्य विप. संघ द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के तहसील थानखम्हरीया में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षक अभियान योजना के तहत अरहर, उड़द और मूंग फसलो की खरीदी शासन द्वारा की जावेगी।

जिसमें मूंग व उड़द 17 अक्टूबर 2022 से 16 दिसम्बर 2022 तक तथा अरहर 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक की जावेगी, जिसकी समस्त तैयारी प्रगतिरत् है।