अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 30 जनवरी तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित

अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 30 जनवरी तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित

January 22, 2023 Off By NN Express

कोण्डागांव, 22 जनवरी I राज्य शासन द्वारा प्रदेश के निवासी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 30 जनवरी 2023 तक आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत शासकीय तथा अशासकीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज में अध्ययनरत संबंधित वर्ग के छात्र-छात्राओं का शिक्षा सत्र 2022-23 के तहत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदाय के लिए पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही आनलाईन की जा रही है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्रवृत्ति योजनांतर्गत नवीन तथा नवीनीकरण आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 तक निर्धारित है। इसी तरह ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक करने हेतु 10 फरवरी तक और स्वीकृति आदेश लाॅक करने के 20 फरवरी 2023 तक तिथि निर्धारित की गयी है। छात्र-छात्राएं आनलाईन आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/  पर पूरी कर सकते हैं।