जिला अस्पताल कार्यकारिणी समिति की कलेक्टर ने ली बैठक

जिला अस्पताल कार्यकारिणी समिति की कलेक्टर ने ली बैठक

January 21, 2023 Off By NN Express

नारायणपुर । कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जीवन दीप समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के एजेण्डे में लोक निर्माण विभग द्वारा जिला अस्पताल में आवश्यक निर्माण कार्यों का प्राक्कलन, हेल्प डेस्क सेंटर में नवीन आधार कार्ड बनाने एवं सुधार हेतु जीवन दीप समिति से उपकरण क्रय, एसएनसीयू वार्ड में पावर बैकअप हेतु ऑनलाईन यूपीएस क्रय, चिकित्सालय में मरीज उपचार सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक मशीन प्रदाय करने संबंधी, विषयवस्तुशामिल थे।

इसके अलावा चिकित्सालय में कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत जीवन दीप समिति के मद से बायो मेडिकल वेस्ट निष्पादन हेतु शार्पडीप और डीपपिट का निर्माण, ओपीडी गेट में काउकेचर, रेनवाअर हार्वेस्टिंग, सफाई हेतु थ्री बकेट सिस्टम, पेस्ट कंट्रोल, हर्बल गार्डन, एल्बो आपरेटेड नल, स्टाफ हेतु आईडी कार्ड, मरीजों हेतु आईडी बैंड, स्पील मैनेजमेट किट, अस्पताल परिसर में रंग-रोगन,  विद्युत कार्य, लिक्विट वाशिंग पावडर के क्रय भी बैठक में अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किये गये थे। उपरोक्त सभी मदों में क्रय के संबंध में कलेक्टर द्वारा औचित्यपूर्ण जानकारी चाही गयी और दिशा-निर्देश दिये गये। 

बैठक में समिति द्वारा गत वर्ष किये गये कार्यों का विवरण भी दिया गया, जिसके तहत् जिला अस्पताल में 100 बिस्तर स्वीकृत हैं, जिसमें से 130 बिस्तर संचालित है। साथ ही 42 बिस्तर पीडीयाट्रिक आईसीयू एवं 16 बिस्तर एडल आईसीयू का निर्माण सीजीएमसी द्वारा किया जा रहा है। जिला अस्पताल को भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नई दिल्ली से प्रसूति वार्ड एवं मेटरनीटि ओटी को लक्ष्य प्रमाण एवं नेशनल इक्वालिटी एस्यूरेंश स्टेर्डड प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। साथ ही बाह्य रोगी कक्ष में 55 हजार 326 मरीज उपचारित हुए।

गतवर्श 7 हजार 527 मरीजों को भर्ती कर ईलाज किया गया। साथ ही 696 महिलाओं का प्रसव कर जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया और इस संबंध में किसी भी प्रकार का प्रकरण लंबित नहीं है। अंधत्व कार्यक्रम के अंतर्गत 201 मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन एवं 4952 मरीजों का अल्ट्रो सोनोग्राफी एवं 5 हजार 943 मरीजों का एक्सरे किया गया। जबकि ब्लड ट्रांसफ्यूजन का आकड़ा 1 हजार 149 रहा। गतवर्श 7 हजार 527 भर्ती मरीजों के विरूद्ध डॉ खूबचंद बधेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 3 हजार 586 मरीज लाभान्वित हुए, जिसका कुल प्रतिशत 47.64 था। इसके साथ ही बैठक में पूर्व बैठकों का पालन प्रतिवेदन का विवरण भी दिया गया, जिसके तहत् हडडी रोग एवं निश्चेतना विशेशज्ञ का नियुक्ति आदेश जारी किया जा चुका है।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी वर्मा, सिविल सर्जन डॉ विनोद भोयर, डॉ आदित्य केकती के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।