’रोको अऊ टोको’ स्वयंसेवक ने गांव व मोहल्ला में जाकर लोगों को किया जागरूक

’रोको अऊ टोको’ स्वयंसेवक ने गांव व मोहल्ला में जाकर लोगों को किया जागरूक

January 20, 2023 Off By NN Express

सूरजपुर। जिले के विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्र चन्द्रमेढ़ा में नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन हुआ। इस सत्र को सफल बनाने हेतु स्वयंसेवक ने एएनएम से संपर्क कर लाभार्थियों की जानकारी लेकर यूनिसेफ द्वारा प्राप्त संचार सामग्री के माध्यम से गांव के प्रत्येक पारा मोहल्ला में संदेश देकर तथा लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें नियमित टीकाकरण कराने हेतु अनुरोध किया।

इसके अलावा स्वयंसेवक द्वारा लाभार्थियों को नियमित टीकाकरण कराने के फायदे की जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही सत्र में उपस्थित गर्भवती महिलाओं और शिशुवती स्तनपान कराने वाली माताओं को रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने नियमित टीकाकरण, पोषण, स्वच्छता, संस्थागत प्रसव तथा एनीमिया जांच से संबंधित पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया।इस सत्र में गर्भवती महिलाएं, शिशुवती माताऐं, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, स्वयंसेवक साथी एवं अन्य ग्रामीण महिलाएं शामिल रही।