भारतीय संसद इस वर्ष जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित करेगी : लोकसभा अध्यक्ष

भारतीय संसद इस वर्ष जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित करेगी : लोकसभा अध्यक्ष

January 20, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारतीय संसद इस वर्ष जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत इस मंच के जरिए वैश्विक मुद्दों को प्रभावी तरीके से सुलझाने की कोशिश करेगा। शुक्रवार को  तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजलीवा के साथ बैठक में श्री बिरला ने जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर सदस्‍य देशों से मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने भारत और तंजानिया के सदियों पुराने बहुआयामी आर्थिक-वाणिज्यिक संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि ये परस्‍पर विश्‍वास के आधार पर विकसित हुए हैं।

ALSO READ :- बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की

श्री बिड़ला ने तंजानिया के आर्थिक विकास में योगदान के लिए तंजानिया में बसे भारतीय समुदाय की सराहना की। अध्यक्ष ने तंजानिया के विभिन्न क्षेत्रों में भारत के निवेश पर भी प्रकाश डाला और आश्वासन दिया कि यह अपनी विकास यात्रा में एक विश्वसनीय भागीदार बना रहेगा।