एनसीएल की शानदार मेजबानी में हुआ कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 का भव्य आगाज़

एनसीएल की शानदार मेजबानी में हुआ कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 का भव्य आगाज़

September 21, 2022 Off By NN Express

बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 का भव्य आगाज़ हुआ । यह प्रतियोगिता दिनांक 21 से 23 सितंबर 2022 तक चलेगी । इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों का एनसीएल में स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और खेलभावना के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया ।

इस टूर्नामेंट में कोल इंडिया सहित इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों से पुरुष व महिला दोनों ही वर्गों में 95 खिलाड़ी बढ़-चढ़ कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे | टीटी के अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुरूप ही यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर के रेफ़री की देखरेख में सम्पन्न हो रही है ।

प्रतियोगिता के शानदार संचालन के लिए हॉल को बेहतरीन तरीके से तैयार गया है जहां पर दूधिया रोशनी की चकाचौध देखते ही बनती है । भारतीय संस्कृति मे उत्कृष्ट आतिथ्य परंपरा के अनुरूप ही सभी खिलाड़ियों, रेफरी, टीम मैनेजर व अन्य लोगों के स्वागत, सत्कार व सुविधाओं की भी चाकचौबन्द व्यवस्था एनसीएल प्रबंधन के निर्देशन में सुनिश्चित की गयी है ।

प्रतियोगिता के दौरान आयोजित लीग मैच के लिए पूल ए में एसईसीएल, एनसीएल, सीसीएल, सीआईएल व एमसीएल तथा पूल बी में सीएमपीडीआईएल, डबल्यूसीएल, एससीसीएल, ईसीएल तथा बीसीसीएल की टीमें खेल रही हैं ।

टीम चैम्पियनशिप के साथ ही पुरुषों व महिलाओं तथा वेटरन वर्ग(45 वर्ष से अधिक) के लिए ओपन एकल व युगल श्रेणी में भी मैच खेले जा रहे हैं | वर्ष 2018-19 के बाद कोविड के चलते यह प्रतियोगिता बंद हो गयी थी, जिसके पुनः प्रारम्भ होने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।