आंतरिक सुरक्षा की तरह ही हमें मतदाता सुरक्षा की चुनौतियों को खत्म करना होगा : मोदी

आंतरिक सुरक्षा की तरह ही हमें मतदाता सुरक्षा की चुनौतियों को खत्म करना होगा : मोदी

January 19, 2023 Off By NN Express

यादगिरि । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनार्टक के यादगिरी जिले में नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर के विस्‍तार, मरम्‍मत और आधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन किया। कृष्‍णा नदी पर नारायणपुर जलाशय के पास लेफ्ट बैंक नहर को जल दक्षता में सुधार और पानी का नुकसान कम करने के लिए आधुनिक बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को पानी की आपूर्ति की जा सके। इस परियोजना को केंद्र और राज्‍य सरकार की वित्‍तीय सहायता से तैयार किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा, गर भारत को विकास करना है तो सीमा सुरक्षा, तटीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा की तरह ही हमें मतदाता सुरक्षा की चुनौतियों को खत्म करना होगा। पहले की सरकारों ने यादगिरि को पिछड़ा घोषित कर दिया था। जब सड़क, बिजली और पानी में निवेश करने का समय था तो उस समय सत्ता में रहने वालों ने वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा दिया। हमारी सरकार की प्राथमिकता वोट बैंक की राजनीति नहीं है, हमारी प्राथमिकता केवल विकास है।