प्राकृतिक खेती अंतर्गत कम लागत में जल व सूक्ष्म जलवायु प्रबंधन पर प्रशिक्षण

प्राकृतिक खेती अंतर्गत कम लागत में जल व सूक्ष्म जलवायु प्रबंधन पर प्रशिक्षण

January 16, 2023 Off By NN Express

उत्तर बस्तर कांकेर। कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में कम लागत से जल व सूक्ष्म जलवायु प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में न्यूनतम खर्च पर जल व सूक्ष्म जलवायु प्रबंधन के लिए प्राकृतिक खेती पद्धति के अंतर्गत अपनाई जाने वाले तरीके जैसे कि अनाज, दलहन, तिलहन वर्गीय फसलों में पलवार व आच्छादन के माध्यम से मृदा में उपयुक्त नमी, तापमान सह वायु संचार बनाये रखने व सब्जी व फलदार वृक्षों में वाफसा पद्धति से जल का प्रबंधन इत्यादि के संबंध में मृदा वैज्ञानिक डॉ. कोमल सिंह केराम की ओर से विस्तृत जानकारी दी गई। 

प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम में मृदा में जीवाश्म की संख्या, कार्बनिक सम्पदा बढ़ाने व घुलनशील लवण को संतुलित बनाने और मृदा कटाव से बचाव तथा उपाय साझा कर प्रक्षेत्र पर संचालित प्राकृतिक खेती इकाई में चल रहे कम लागत में जल व सूक्ष्म जलवायु प्रबंधन का सजीव प्रादर्श व विधि प्रदर्शन का भ्रमण कराया गया, साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों में हो रहे प्राकृतिक खेती को फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रशिक्षण में कृषकों का प्राकृतिक खेती के प्रति अत्यधिक रुझान देखने को मिला, तथा कृषकों की ओर से प्राकृतिक खेती विषय पर पूछे गये प्रश्नों का त्वरित समाधान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिले के 46 पुरुष व महिला कृषक उपस्थित थे।