प्यासे को पानी पिलाने में बहुत सुख मिलता : सोमवर

प्यासे को पानी पिलाने में बहुत सुख मिलता : सोमवर

January 16, 2023 Off By NN Express

जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में और जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव के दिशा निर्देश में मनरेगा के तहत सभी विकासखंड में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों को उनके गांव में भूमि सुधार, तालाब गहरीकरण, कुआं निर्माण नहरों का जीर्णाेद्धार कार्य दिया गया और उनको समय पर मजदूरी भुगतान भी किया जा रहा है। गांव में ही रोजगार मिलने से युवा के साथ बुजुर्ग भी खुश हैं।


दुलदुला विकास खंड के ग्राम पंचायत डोभ निवासी सोमवर यादव ने बताया कि वे आर्थिक रूप से कमजोर और उनके घर में एक ही कमाने वाला कोई नहीं रहा उनका 17 साल का जवान बेटा रोड ऐक्सिडेंट में खत्म हो गया, जिसके कारण घर में आर्थिक दिक्कत आने लगी, क्योंकि की उसका बेटा घर की देखभाल करता था।
सोमवर को पता चला कि उसके गांव में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से बात करके मनरेगा में कार्य मांगा, लेकिन उम्र अधिक होने के कारण मनरेगा में मजदूरी का काम नहीं दे सकते लेकिन अधिकारियों ने उसकी काम करने की इच्छा को देखते हुए पानी पिलाने के कार्य के लिए लगाया गया है।
सोमवर ने खुशी जाहिर करते हुए और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्यासे को पानी पिलाने में बहुत सुकुन मिलता है। ऐसा लगता है कि अपने बेटे को ही पानी पिला रहा हूं। साथ ही रोजगार भी मिल गया, जिसमें परिवार का भरण पोषण चल रहा है।