‘सभी से कहना मां करंट से मर गई…’ पत्नी की हत्या करने के बाद बच्चों से बोला पति

‘सभी से कहना मां करंट से मर गई…’ पत्नी की हत्या करने के बाद बच्चों से बोला पति

January 15, 2023 Off By NN Express

झारखंड की राजधानी रांची में हत्या के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र की एक हाउसिंग कॉलोनी निवासी माधवानंद झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. माधवानंद झा पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है. आरोप है कि माधवानंद झा ने पत्नी की हत्या को आत्महत्या में दर्शाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. साथ ही अपने बच्चों से कहा कि कोई पूछे तो बता देना कि करंट लगने से मम्मी की मौत हुई है.

दरअसल, मृतक महिला निशा झा के भाई मनीष चंद्र झा ने हत्या को लेकर अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने मृतका के बच्चों से पूछताछ की. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि मम्मी की हत्या कर पापा ने फंदे से लटका दिया था. हमें धमकी देते हुए कहा था कि कोई भी पूछे तो यह कहना कि मम्मी की करंट लगने से मौत हुई है.

आए दिन मारपीट करता था पति
बता दें कि मृतका निशा झा की शादी 2007 में अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी माधवानंद झा से हुई थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी पति माधवानंद, निशा से मारपीट करता था, क्योंकि वह नशे का आदी हो गया था. इसी बीच 13 जनवरी को दोपहर दो बजे निशा झा के भाई मनीष चंद्र को अपने चाचा से जानकारी मिली कि उसकी बहन की मौत हो गई है.

मृतका के भाई ने पूछा तो बताया- आत्महत्या की
जब वे अपनी बहन के घर पहुंचे तो देखा कि उनकी बहन निशा फंदे से लटक रही है. वहीं पूछने पर बहनोई माधवानंद झा ने बताया कि निशा ने आत्महत्या कर ली है. शक होने के बाद मनीष ने अपने बड़े भांजे आशुतोष से पूछ तो उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वे उठे तो पिता ने दोनों भाइयों को ऊपर के कमरे में जाकर पढ़ने के लिए कहा. इसी बीच मम्मी के चिल्लाने की आवाज आने लगी.

फंदे से लटकता मिला शव
दोनों भाई जब दौड़कर नीचे आए और कमरे में झांक कर देखा तो पिता, मां की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे. यह सब देख दोनों बच्चे वापस ऊपर कमरे में पढ़ने चले गए. कुछ देर बाद जब बच्चे लौटकर नीचे आए तो देखा कि उनकी मां कमरे में फंदे से लटकी हुई हैं. बच्चों ने बतलाया कि मम्मी को पापा ने ही मार डाला और फांसी पर लटका दिया. इतना ही नहीं पापा ने उन लोगों पर दबाव बनाया और कहा कि अगर कोई पूछे कि तो कहना कि मां की करंट लगने से मौत हो गई है.