सेंसेक्स 550 अंक मजबूत, निफ्टी 18000 के पार
January 9, 2023दिल्ली,09 जनवरी । बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली है। निफ्टी 18000 के पार निकल गया है जबकि सेंसेक्स में 550 अंकों से ज्यादा तेजी है। यूएस में जॉब डाटा बेहतर रहने से शुक्रवार को बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं सोमवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स में 570 अंकों की बढ़त है और यह 60,470 के लेवल पर है जबकि निफ्टी 170 अंक बढ़कर 18030 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील , टेकएम , विप्रो , एमएंडएम , टीसीएस , एनटीपीसी , एलटी शामिल हैं जबकि टॉप लूजर्स में टाईटन , आईसीआईसीआई बैंक , एशियन पेंट , एचयूएल शामिल हैं। आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बढ़त है. आईटी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. रियल्टी, ऑटो इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी तेजी है. फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल समेत अन्य इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं.