धमकी भरा पत्र भेजने वाले वाले ट्रांसपोर्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमकी भरा पत्र भेजने वाले वाले ट्रांसपोर्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

January 9, 2023 Off By NN Express

भिलाई09 जनवरी । हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंद्रजीत सिंह (छोटू) को धमकी भरा पत्र भेजने वाले वाले ट्रांसपोर्टर सतबीर सिंह उर्फ सोनू व उसके सुपरवाइजर जोन-2 खुर्सीपार निवासी राजेश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा धमकी सहित अन्य धाराओं के तहत उस पर कार्रवाई कर रही है। ज्ञातव्य हो कि दो दिन पहले ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह (छोटू) को धमकी भरा पत्र मिला था। ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत को सफेद लिफाफे में पत्र भेजकर धमकी दी गई थी।

उन्हें पत्र लिखने वाले ने बाहर से आदमी बुलवाने व उनके जरिए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह (छोटू) की शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज बरामद किया है जिसमें संदिग्ध दिख रहा है। राजेश गुप्ता ट्रांसपोर्टर सतबीर सिंह उर्फ सोनू के यहां पिछले कई सालों से सुपरवाइजरी कर रहा है।

सतबीर सिंह ने राजेश गुप्ता को उक्त लेटर पोस्ट करने के लिए दिया था। ट्रांसपोर्टर सतबीर सिंह उर्फ सोनू दिवंगत ट्रांसपोर्टर मंगासिंह के बेटे हैं। मंगा सिंह की मौत कारोबार उनके बेटे सतबीर सिंह उर्फ सोनू संभाल रहा था। बताया जा रहा है एक ही व्यवसाय से जुड़े होने के कारण इंद्रजीत सिंह की सतबीर सिंह से दोस्ती भी है। दो दिन पहले शिकायत के बाद पुलिस ने पत्र की जांच की।