Raipur News : सोना-चांदी सहित नकदी चुराने वाले दो चोर रायपुर पुलिस की गिरफ्त में…. 

Raipur News : सोना-चांदी सहित नकदी चुराने वाले दो चोर रायपुर पुलिस की गिरफ्त में…. 

January 6, 2023 Off By NN Express

रायपुर,06 जनवरी । घर में घुसकर सोना-चांदी सहित नकदी चुराने वाले दो चोर रायपुर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों की पहचान रूपेंद्र सेंद्रे उर्फ रोहन और पवन देवांगन के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों ने 23 जून 2022 को एक मकान पर धावा बोला था। मामला मंदिर हसौद थाना का है। आरोपि रूपेंद्र पूर्व में भी थाना मंदिर हसौद से नकबजनी के प्रकरण में जेल जा चुका है

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमृत लाल वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह श्रीराम नगर मंदिर हसौद में रहता है। 23 जून 2022 को प्रार्थी के बच्चे घर में खाना खाकर बाहर गेट में ताला लगाकर रूम का दरवाजा खुला कर सो गए थे। सुबह प्रार्थी के बच्चे ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई है। जिस पर वह घर जाकर देखा तो कमरे में रखी आलमारी खुली थी। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी रकम और एक नग मोबाइल फोन नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Read More : RKTC कार्यालय में फायरिंग कर रंगदारी टैक्स मांगने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रूपेंद्र सेंद्रे उर्फ रोहन जो पूर्व में भी नकबजनी के प्रकरण में जेल रह चुका है, घटना की रात एक अन्य व्यक्ति के साथ प्रार्थी के घर के आस-पास लगातार चक्कर काटते देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रूपेंद्र की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया।

उससे चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुए लगातार टीम को गुमराह किया जा रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः उसने अपने साथी पवन देवांगन के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपित पवन देवांगन को भी पकड़ा गया