ग्राम सुकली में संपन्न हुआ भव्य रावत नाच महोत्सव व मड़ाई मेला
January 6, 20230.छत्तीसगढ़ी लोककला मंच ने मोहा हजारों दर्शकों का मन
जांजगीर,06 जनवरी । जाजगीर के समीप स्थित गांव सुकली में विगत 3 दिसंबर को भव्य रावत नाच महोत्सव मड़ाई मेला का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन कार्यक्रम अध्यक्षता सुकली ग्राम पंचायत सरपंच भोजराम करियारे एवम् विशिष्ट अतिथि के रूप में रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महाराज) राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी रवि पांडेय, पूर्व प्रदेश सचिव गिरधारी यादव, कृषि ऊपज मंडी के अध्यक्ष व्यास कश्यप, जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, जोन प्रभारी शैल मिश्रा, पूर्व सरपंच गण जसपाल दर्वेश, परसराम रात्रे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर अपने मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा कि सुकली को सांस्कृतिक रूप से एकजुट गांव बताते हुए लोक कला संस्कृति के माध्यम से गांव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उपस्थित जनमानस को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। छत्तीसगढ़ की सरकार लोक कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। गुड्डू महाराज ने कहा कि गांव में आने वाले समय में पारंपरिक रूप से सांस्कृतिक आयोजन मड़ाई मेला को संजोए रखने के लिए गांव का हर एक नागरिक संकल्पित बने ताकि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को हम सम्मानित कर सकें।
रमेश पैगवार ने कहा कि कला साहित्य संस्कृति को लोगों के जोड़ने वाला कार्य बताया। गिरधारी यादव ने कहा कि राउत नाचा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जहां पर राउत का नाच और लाठी चलती है वहां नृत्य संस्कृति के साथ शौर्य का प्रदर्शन भी दिखाई देता है। ब्यास कश्यप ने कहा कि इस तरह के आयोजनों को परंपरागत रूप से होते रहना चाहिए जिससे वार्षिक रूप में मड़ाई मेला हम सबको एकजुट कर सकेगा। सभा को शिशिर द्विवेदी ने भी संबोधित किया। अतिथियो के सम्मान व उद्बोधन के पश्चात विजय सिह राक स्टार नाईट आयोजन मे एक से बढकर एक छत्तीसगढी फिल्मो जसगीत नृत्य के माध्यम से रातभर स्थानीय श्रोता गण झूमने को मजबूर थे।
कार्यक्रम का संचालन इमरान खान ने किया आभार प्रदर्शन ग्राम सरपंच भोजराम करियारे ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का शाल प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी घोषित नर्तक बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल थे वही राऊत नाचा मे क्रमश: जिन्हे पुरूस्कार के रूप मे प्रथम कान्हा दल जांजगीर, द्वितीय बजरंग दल कुथुर, तृतीय धनेली दल को सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने मे ग्राम पंचायत सुकली के सभी पंच गण एवम युवा मितान क्लब अध्यक्ष समीर द्विवेदी, लोकनाथ करियारे, ग्राम पंचायत सचिव इम्तियाज खान का सहयोग विशेष रहा।