महादेव ऐप से आनलाईन बेटिंग करवा रहे, 7 आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा….

महादेव ऐप से आनलाईन बेटिंग करवा रहे, 7 आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा….

January 6, 2023 Off By NN Express

दुर्ग, 06 जनवरी  मध्यप्रदेश के बालाघाट में महादेव ऐप से आनलाईन बेटिंग करवा रहे 7 आरोपियों को दुर्ग जिला पुलिस टीम ने धरदबोचा है। बीती रात हुई इस कार्रवाई में एक किराये के मकान में आनलाईन बेटिंग ब्रांच संचालित कर रहे इन आरोपियों में 5 बालाघाट और 2 भिलाई निवासी हैं। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सायबर ट्रैकिंग के आधार पर आरोपियों की लोकेशन मध्यप्रदेश में मिली। जिला पुलिस टीम संबंधित क्षेत्र में भेजी गयी और वहां बालाघाट पुलिस के सहयोग से टीम ने दबिश दे 7 लोगों को रंगे हाथ पकडा़ हैआरोपियों से 3 लैपटाप, 11 मोबाईल, एक वाई फाई राउटर और अनेक बैंक खाते का रिकार्ड, बही खाता जब्त हुआ है।

Read More : 2 दिन बंद रहेंगे शराब दुकाने, आदेश जारी…

आरोपी महादेव बुक की ब्रांच संचालित कर रहे थे। इस ठिकाने से हर दिन लाखों की आनलाईन बेटिंग करवाई जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों में कपिल बिसेन निवासी सेरपर तहसील वारा सिवनी बालाघाट, आशीष मेश्राम सिवनरीकला बालाघाट, नरेंद्र सहारे सिवनरीकला बालाघाट, ललित पटले सेतपर बालाघाट, हर्ष सोनी सिवनरीकला बालाघाट, विक्की गुप्ता पांच रास्ता सुपेला भिलाई तथा अंकित मेश्राम भिलाई शामिल हैं। आरोपियों को भिलाई लाकर टीम विस्तृत पूछताछ करेगी।