परसाभाठा विकास समिति द्वारा परसाभाठा में हो रहे विषैले,घातक एवं अवैध वाहन परिवहन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई

परसाभाठा विकास समिति द्वारा परसाभाठा में हो रहे विषैले,घातक एवं अवैध वाहन परिवहन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई

January 5, 2023 Off By NN Express

कोरबा/बालको 05 जनवरी I परसाभाठा विकास समिति द्वारा जन जागरण रैली निकालकर जगह – जगह जन चौपाल लगाए एवं घर-घर जाकर लोगों को अवैध रूप परिवहन किए जा रहे राखड़ के संबंध में जागरूक किया तथा आम जनमानस को यह बताया गया की इस राखड़ से हमारे स्वास्थ्य पर क्या घातक प्रभाव पड़ रहा है एवं 11 जनवरी दिन् बुधवार को इस राखड़ की समस्या से निजात हेतु किए जाने वाले विशाल धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन एवं चक्कजाम को सफल बनाने हेतु सहयोग मांगा लोगों ने पुरजोर सहयोग देने की इच्छा जताई एवं इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने हेतु लोगों मे उत्साह नजर आया।

आम लोगों को जागरुक जागरुक करते वक्त आम लोगों को जागरूक करते वक्त कई लोगों ने ऐसी- ऐसी समस्याओं से अवगत कराया जो समस्याएं अब तक लोगों ने सुनी भी नहीं हो जैसे की कुछ बुजुर्गों ने यह तक बताया कि हम सुबह मॉर्निंग वॉक हेतु जाया करते थे परंतु बीते कुछ सालों से जब से सड़कों पर अवैध रूप से राखड का परिवहन चालू हुआ है हमने डर के मारे घर से निकलना ही बंद कर दिया कि क्या पता सुबह हम जब सारे लोग सोते हैं उस वक्त मॉर्निंग वॉक में निकले तो हमारे परिवार वालों को या आसपास के लोगों को हमारी लाश तक ना मिले !

और उसी कारण हमारा स्वास्थ्य और बिगड़ता चला गया तथा आज हम इस स्थिति में हैं की अब स्वयं के पैरों से चल फिर भी नहीं सकतेl हमारे क्षेत्र के बुजुर्गों बच्चों एवं आम जनमानस के स्वास्थ्य व्यापार एवं शिक्षा साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में 11 जनवरी दिन बुधवार रात 8:00 बजे सेक किये जा रहे धरना प्रदर्शन को समस्त लोगों ने पूर्ण समर्थन दिया एवं सराहा!