नए साल में सोने, चांदी के भाव में तेजी बरकरार

नए साल में सोने, चांदी के भाव में तेजी बरकरार

January 4, 2023 Off By NN Express

दिल्ली,04 जनवरी । सोने की कीमत में इस साल लगातार वृद्धि देखी जा रही है।  वहीं, चांदी के भाव में उतार-चढाव बना हुआ है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सोना और चांदी ज्यादा दामों पर खरीदी-बेची जा रही हैं।  मार्केट में बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 41,920 रुपये, तो 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 44,016 रुपये है वहीं, चांदी की कीमत बढ़कर प्रति किलो 75,500 रुपये हो गई है। 

बता दें कि उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में हर रोज बदलाव होता रहता है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सोने व चांदी दोनों के दामों में तेजी आई है. प्रति किलो चांदी के दर में आज 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अब चांदी प्रति किलो 75,500 रुपये के भाव से बेची जाएगी जबकि मंगलवार शाम तक चांदी 74,500 रुपये की दर से बिक्री की गई है। 

22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में करीब 500 रुपये की तेजी आई है। 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल (मंगलवार) शाम 41,440 रुपये बिका।  बुधवार को इसकी कीमत 41,920 रुपये तय की गई है यानी दाम में 480 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 43,512 रुपये के भाव से खरीदा लेकिन बुधवार को इसकी कीमत बढ़कर 44,016 रुपये हो गई है इसमें भी 504 रुपये की बढ़त देखी जा रही है।