सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक उछाल, निफ़्टी 18200 के पार

सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक उछाल, निफ़्टी 18200 के पार

January 3, 2023 Off By NN Express

दिल्ली,03 जनवरी । भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार सुबह से ही ग्‍लोबल मार्केट का दबाव दिख रहा है और निवेशक चाहकर भी खरीदारी की ओर नहीं जा पा रहे। ग्‍लोबल मार्केट का दबाव ऐसा है कि सुबह नुकसान पर खुलने के बाद भी बाजार में न तो तेजी आ रही है और न ही गिरावट का आंकड़ा बढ़ रहा। सेंसेक्‍स मंगलवार सुबह 93 अंकों की गिरावट के साथ 61,075 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ 18,163 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने की वजह से ज्‍यादातर शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है और इसका असर मंगलवार सुबह घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा। मंगलवार सुबह 9.43 बजे सेंसेक्‍स 38 अंक गिरकर 61,130 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ 18,189 पर ट्रेडिंग कर रहा था।