ट्विटर ने भारत में 48 हजार अकाउंट्स को किया बैन

ट्विटर ने भारत में 48 हजार अकाउंट्स को किया बैन

January 2, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली,02 जनवरी  एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर ने भारत में 26 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच बाल यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले 45,589 अकांउट्स को बैन कर दिया। वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3,035 अकाउंट्स को भी बंद कर दिया, कुल मिलाकर, ट्विटर ने भारत में रिपोर्टिग पीरियड में 48,624 अकाउंट्स को बैन कर दिया। ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 755 शिकायतें मिलीं और उनमें से 121 यूआरएल पर कार्रवाई की। इनमें कोर्ट के आदेशों के साथ व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से प्राप्त शिकायतें शामिल हैं।