महासमुंद पुलिस की कार्यवाही : विभिन्न कंपनीयों के 15 नग चोरी की मोटर सायकल, सहित 04 आरोपी गिरफतार

महासमुंद पुलिस की कार्यवाही : विभिन्न कंपनीयों के 15 नग चोरी की मोटर सायकल, सहित 04 आरोपी गिरफतार

July 22, 2022 Off By NN Express

० रायपुर, गरियाबंद, महासमुन्द, बलौदा बाजार, व उडिसा से अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर ब्रिकी के फिराक में थे आरोपी।

महासमुन्द, ,22 जुलाई । पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, श्री भोजराम पटेल (IPS) द्वारा चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ बिक्री, सहित मोटर सायकल चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना/चैकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर सायबर सेल की टीम लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरी की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 21.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि जोगेश्वर निषाद पिता ओंकार निषाद सा. फिगेश्वर गरियाबंद चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने हेतु बस स्टैण्ड महासमुन्द के पास ग्राहक तलाश कर रहा है कि उक्त सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना महासमुन्द की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर मौके पहुचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मोटर सायकल सहित पकड़ा जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम (01) जोगेश्वर निषाद पिता ओंकार निषाद उम्र 19 वर्ष सा. बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का निवासी होना बताया, अपने पास रखे बजाज अपाचे बिना नम्बर के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी का होना स्वीकार किया।

मोटर सायकल चोरी का होने से जप्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर करीबन 15 दिन पूर्व फिंगेश्वर रिंग रोड से एक पुरानी इस्तमाली अपाचे मोटर सायकल बिना नंबर को चोरी किया था। करीबन 25 दिन पूर्व बरौण्डा चैक महासमुन्द से होण्डा एक्टीवा स्कुटी बिना नम्बर चोरी, रेलवे स्टेशन से हिरो पैशन क्रमांक सीजी 04 सीएल 9918 को चोरी और नयापारा महासमुन्द से एक होण्डा ड्रिम युगा क्रमांक सीजी 04 एचवी 7680 को चोरी तथा 20 दिन पूर्व दारूभठ्ठी झलप से पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 डी 4188 को चोरी करना बताया। जिस बस स्टैण्ड महासमुुन्द के यात्री प्रतिक्षालय के पीछे छिपाकर रखकर ग्राहक तलाश करना बताया व इसी दौरान पता तलाश में जानकारी मिली कि प्रज्जवल उपाध्याय पिता स्व. जंयती प्रसाद उपाध्याय सा. सुभाष नगर महासमुन्द घर में रखे चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने हेतु रखा है कि उक्त सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना महासमुन्द की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर उक्त व्यक्ति के घर पहुचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम (02) प्रज्जवल उपाध्याय पिता स्व. जयंती उपाध्याय उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 24 सुभाष नगर महासमुन्द का निवासी बताया । पुलिस की टीम के द्वारा अपने घर में रखे 05 मोटर सायकल के बारे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। जब पुलिस की टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि 05 नग मोटर सायकल को अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग दिनों में चोरी करना स्वीकार किया। जिसके पास से 01 नग होण्डा एक्टीवा, 01 नग होण्डा साईन, 01 नग बजाज पल्सर, 02 नग बजाज डिक्सकवर जप्त किया गया।
इसी प्रकार थाना पटेवा क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर की सूचना पर विमल जांगडे ग्राम भेजरीडीह थाना खरोरा जिला रायपुर चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना पटेवा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर मौके पहुचकर घेराबंदी कर (01) विमल जांगडे पिता तुलसीदास जांगडे उम्र 32 वर्ष सा. भेजरीडीह थाना खरोरा हाल ग्राम पटपर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, भाठापारा बलौदा बाजार का निवासी होना बताया, अपने पास रखे टीव्हीएस मोटर सायकल क्रमांक CG10 EK 8902 के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी का होना स्वीकार किया। मोटर सायकल चोरी का होने से जप्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर एक वर्ष पूर्व रायपुर रेलवे स्टेशन से चोरी करना बताया। जब पुलिस की टीम आरोपी से गहनता से पूछताछ किया गया तो बताया कि ग्राम तुरतुरिया बलौदा बाजार में छेरछेरा पुन्नीं मेला लगा था वहाॅ से अलग-अलग समय में जाकर 4 नग मोटर सायकल चोरी कर लाना बताया। जिसे ग्राम छिन्दौली के धनश्याम जोगी के पास 4 नग मो. सा. को बिक्री करना बताया। बिक्री के रकम 16,500/- रूपये देना व बाकी रकम को बाद देना बताया। आरोपी के निशानदेही पर आरोपी (02) धनश्याम जोगी पिता बारीक जोगी उम्र 35 वर्ष सा. ग्राम छिन्दौली थाना पटेवा के घर से 4 नग मोटर सायकल जप्त किया गया। आरोपीयों के कब्जे से, 01 नग टीव्हीएस स्टर, 01 नग टीव्हीएस फोनेक्स, 01 नग होण्डा साईन, 01 नग हिरो स्प्लेडर प्रो, 01 नग हिरो एचएफ डिलक्स कुल जुमला 5 नग मोटर सायकल जुमला किमती 2,26,500 रूपयें को जप्त किया गया। आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से 15 नग मोटर सायकल जुमला किमती 3,00,000 रूपयें को जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुन्द व थाना पटेवा में आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1+4) जाफौ,379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा श्री विनोद मिंज, अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सिध्देश्वर प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पटेवा गोपाल धु्रर्वे, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उनि लाल बहादुर सिंह, सउनि. ललित चन्द्रा, प्रकाश नंद, प्रवीण शुक्ला प्रआर. हाबिद खान, मिनेश ध्रुव आर. रवि यादव, शुभम पाण्डेय, अजय जांगडे, सौरभ तोमर, छत्रपाल सिन्हा, मुकेश चन्द्राकर, विकास चन्द्राकर, अभिशेष राजपूत, संतोष सावरा, चम्पलेश ठाकुर, अनिल नायक, कामता आंवडे, संदीप भोई, डिग्री लाल नंद, त्रीनाथ प्रधान, हेमन्त नायक, देव कोसरिया, दिनेश साहू, चन्द्रमणी यादव, नरेन्द्र साहू, पवन ठाकुर, विरेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर, लाला कुर्रे द्वारा की गई।

थाना महासमुन्द में गिरफ्तार आरोपी-

(01) जोगेश्वर निषाद पिता ओंकार निषाद उम्र 19 वर्ष सा. बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद।
(02) प्रज्जवल उपाध्याय पिता स्व. जयंती उपाध्याय उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 24 सुभाष नगर महासमुन्द।

थाना कोतवाली जप्त सामग्री:-

  1. एक नग बजाज अपाचे बिना नम्बर Enjan no. – OE4KB2326944
  2. एक नग हीरो पेशन क्रमांक CG 04 CL 9918 Enjan no. – O5J08M4A003
  3. एक नग होण्डा एक्टीवा स्कुटी बिना नम्बर Enjan no. – JC44E1347913
  4. एक नग होण्डा पैशन प्रो क्रमांक CG 04 DQ 4188 Enjan no. – HAOE09GM16070
  5. एक नग होण्डा ड्रीम योगा क्रमांक CG 04 HV 7680 Enjan no. – JC58ET4049794
  6. एक नग होण्डा एक्टीवा स्कुटी बिना नम्बर Enjan no. – JEF50E70113206
  7. एक नग होण्डा साईन बिना नम्बर Enjan no. – JC65E70612499
  8. एक नग बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 GC 7457 Enjan no. – DHZWFK736180
  9. एक नग बजाज डीसकवर 100 क्रमांक CG 06 PA 1528 Enjan no. – JBUBVA16251
  10. एक नग बजाज डीसकवर क्रमांक CG 04 C 7885 Enjan no. – JBMVTM43678

थाना पटेवा में गिरफ्तार आरोपी-

(01) विमल जांगडे पिता तुलसीदास जांगडे उम्र 32 वर्ष सा. भेजरीडीह थाना खरोरा हाल ग्राम पटपर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, भाठापारा बलौदा बाजार
(02) धनश्याम जोगी पिता बारीक जोगी उम्र 35 वर्ष सा. ग्राम छिन्दौली थाना पटेवा

थाना पटेवा जप्त सामग्री:-

  1. एक नग होण्डा साईन क्रमांक CG 04 KE 6447 Enjan no. – JC36E7002500
  2. एक नग टीव्हीएस फोनेक्स क्रमांक CG 06 NE 9815 Enjan no. – CF4BD1028979
  3. एक नग टीव्हीएस स्टार क्रमांक CG 10 EK 8902 Enjan no. – AF1KA1309897
  4. एक नग हीरो स्पेलैण्डर प्रो बिना नम्बर Enjan no. – HA10ECD9C14139
  5. एक नग हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 04 IM 4115 Enjan no. – HA11EKG9A14404