उपलब्धि भरा रहा साल 2022,14 नक्सली मारे, 165 हुए गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक

उपलब्धि भरा रहा साल 2022,14 नक्सली मारे, 165 हुए गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक

December 31, 2022 Off By NN Express

बीजापुर,31 दिसंबर  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव ने कहा कि साल 2022 सुरक्षा बलों के लिये उपलब्धि पूर्ण रहा है। उन्होंने ने बताया कि इस साल पुलिस के जवान नक्सलियों पर भारी पड़े, सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए 23 मुठभेड़ में 14 माओवादियों को मार गिराने में सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली वहीँ इस साल 26 विभिन्न हथियार, 244 कारतुस, 23 आईईडी, 22 डेटोनेटर एवं 949 मीटर इलेक्ट्रिक वायार बरामद किया गया। 

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने वर्ष में 12 आम नागरिकों की हत्या जबकि नक्सलियों लोहा लेते हुये मुठभेड़ और ईईडी विस्फोट की घटना में 6 जवान शहीद हुए एवं  27 जवान घायल हुए। वैष्णव ने बताया कि बीते एक साल में सुरक्षा बलों द्वारा 165 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर वर्ष भर में कुल 16 नक्सलियोन ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर शासन की योजना का लाभ ले रहे है एवं खुशहाल परिवारिक जीवन जी रहे है।