सफलता की कहानी : सुशासन सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग ने बनाये 3430 आयुष्मान कार्ड

सफलता की कहानी : सुशासन सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग ने बनाये 3430 आयुष्मान कार्ड

December 29, 2022 Off By NN Express

सूरजपुर,29 दिसंबर । कलेक्टर आरा के निर्देशानुसार, डॉ. आर.एस. सिंह मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी सुडॉ. प्रियंका वर्मा संयुक्त कलेक्टर के मार्गदर्शन में 19 दिसम्बर 2022 से 25 दिसम्बर 2022 तक जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के दौरान जिले के समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व खंड चिकित्सा अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारियों के सहयोग से जिले के विभिन्न गॉवों में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसमें च्वाईस सेंटर के ऑपरेटर बीएलई वं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से जनपदवार प्रतापपुर 519, सूरजपुर 591, ओडग़ी 551, भैयाथान 555, प्रेमनगर 233 तथा रामानुजनगर में 979 कुल 3,428 आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एक सप्ताह में बनाया गया। राज्य शासन के महत्वकांयोजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना वं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अन्त्योदय व प्राथमिकता राशन कार्डधारियों को 5 लाख रुपए तथा अन्य राशन कार्डधारियों को 50,000 हजार तक नगद रहित ईलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।