कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए तैयारी करने के निर्देश

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए तैयारी करने के निर्देश

December 29, 2022 Off By NN Express

उत्तर बस्तर कांकेर,29 दिसंबर । कुछ देश जैसे-चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग में कोविड के नए वैरिएंट बीएफ-7 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। कोविड बीएफ-7 काफी संक्रमण व तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। इस वैरिएंट से बचाव के लिए भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि सभी तरह के जीवन रक्षक उपकरणों जैसे वेंटिलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की जांच कर क्रियाशील किया जाये।

पीएसए प्लांट को पूर्ण रूप से क्रियाशील किया जाये, लिक्विड ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता को सुनिश्चित कर लेवे एवं ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन की मरम्मत करा लेंवे। चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को जीवन रक्षक उपकरणों को चलाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जावे। इसके अतिरिक्त कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कोविड टीकाकरण के प्रतिशत की समीक्षा किया जावे।

समीक्षा उपरांत जहां टीकाकरण में कमी हैं उन स्थानों पर जैसे गांव, शहर, वार्ड मोहल्ला, पारा का चिन्हांकन कर टीकाकरण को गति दिया जावे। फ्रंट लाईन वर्कर का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जावे। दवाई, कन्स्युमेवल एवं रिएजेंट का आगामी 03 माह का उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जावे।

अस्पताल में आने वाले बुखार, खांसी एवं अन्य कोविड के लक्षण वाले मरीजों का रेण्डम आधार पर टेस्ट किया जावे तथा प्रथमतः आरटी पीसीआर टेस्ट किया जावे, अनुपलब्धता की स्थिति में एण्टीजन एवं ट्रूनॉट टेस्ट किया जावे।