एक हफ्ते बाद टीका आने की उम्मीद ,जांच कराने वाले बढ़े…
December 28, 2022Noida ,28 DECEMBER I एक सप्ताह के बाद कोरोनारोधी टीका आने की उम्मीद है. टीका खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शासन को इस संबंध में जानकारी दे दी है. प्रतिदिन 200 से ज्यादा लोग दूसरी और एहतियाती खुराक लगवाने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें लौटाया जा रहा है I चीन सहित पांच देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद टीका लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. इसमें सबसे ज्यादा एहतियाती खुराक लेने वाले लोग हैं I
दो सप्ताह से 15-17 आयुवर्ग को छोड़कर किसी को भी टीका नहीं दिया जा रहा है. तीन दिन पहले किशोरों के लिए भी टीका खत्म हो गया है. टीका लेने वालों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शासन से टीके की मांग की है. ताकि लोगों केा लगाया जा सके I स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह बाद टीका मिलने की उम्मीद है. टीकाकरण के प्रभारी डॉ. उबैद कुरैशी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग खत्म होने के बाद से लोग टीका लेने नहीं आ रहे थे. एहतियाती खुराक के लिए तो कई स्थानों पर शिविर भी लगाया गया, लेकिन काफी कम लोग आए I
ऐसे में खपत पूरी तरह से कम हो गई थी. लिहाजा टीके नहीं मंगाए गए. अब दोबारा टीके की मांग बढ़ी है. इसके बारे में शासन को बताया है. कोरोना की जांच कराने वाले लोगों की संख्या भी एक सप्ताह में दोगुनी हो गई है. एक सप्ताह पहले तक जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी केंद्रों पर 175-200 जांच होती थी. अब यह संख्या बढ़कर 300 से ज्यादा हो गई है. भविष्य में लोगों की संख्या और भी बढ़ेगी I