स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार के लिए काम शुरू, जनवरी में टीम के आने की संभावना

स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार के लिए काम शुरू, जनवरी में टीम के आने की संभावना

December 27, 2022 Off By NN Express

गाजियाबाद ,27 दिसंबर I नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी शुरू कर दी है. जनवरी में केंद्र सरकार की टीम व्यवस्थाओं का जायजा लेने आ सकती है. स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए निगम शहर के प्रमुख चौराहे, सड़कें और स्थलों पर साफ-सफाई पर ज्यादा फोकस कर रहा है. नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था लेकिन देश में रैंकिंग अच्छी नहीं रही. देश में टॉप टेन में भी गाजियाबाद निगम जगह नहीं बना पाया था. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 भी अब शुरू होने वाला है I

निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में निगम ने सबसे पहले आबादी के बीच चल रहे 122 ढलावघर खत्म किए हैं. ढलावघर खत्म करने के साथ सभी जगह पर सौंदर्यीकरण कराया गया है I सड़कों पर गंदगी फैलाने पर रोक लगाई गई स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर शहर के प्रमुख चौराहे, सड़कों और स्थलों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इन स्थानों पर कूड़ा डालने पर रोक लगा दी है. कोई व्यक्ति कूड़ा डालते हुए पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जा रहा है I

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार का कहना है कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए टीम अगले महीने कभी भी आ सकती है. केंद्र सरकार की टीम स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए किसी भी वार्ड में जाएगी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले प्रयास किया जा रहा है कि सड़कों के किनारे कहीं पर भी गंदगी ना रहे. इसके लिए कूड़ा उठान पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. सुबह सफाई के व्यक्ति कूड़े का उठान कराया जा रहा है I