गोड़वाना समाज ने मनाया शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस

गोड़वाना समाज ने मनाया शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस

December 27, 2022 Off By NN Express

दुर्ग,27 दिसंबर  जिला गोड़वाना समाज दुर्ग द्वारा गोड़वाना भवन सिविल लाईन दुर्ग में जिला स्तरीय शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम देवपूजा एम.डी.ठाकुर व अतिथियों के द्वारा किया तत्पश्चात् गौरा कलश यात्रा निकाली गई जो गोड़वाना भवन से कलेक्टर बंगला, राजेन्द्र पार्क, बस स्टैण्ड पटेल चौक से होते हुए वापस गोड़वाना भवन पहुॅची। अतिथियों के स्वागत पश्चात् बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण वोरा विधायक दुर्ग शहर द्वारा अमर शहीद वीरनारायण सिंह के आदर्षो को आत्मसात करते हुए गरीब दीन दुखियों की सेवा करने की बात कही। 

कार्यक्रम विशेष अतिथि विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि आजादी से पहले देश में कई आदिवासी रियासत थी। आजादी की लड़ाई में हमारे कई आदिवासियों ने शहादत दी उनकी गरिमा बनाए रखना हम सब का कत्र्तव्य है। बलिदान दिवस के अवसर पर युवाकोतुर भिलाई के 11 सदस्यों जिन्होंने अनेक अवसर पर ब्लड डोनेट किया है उन्हें समाज द्वारा प्रषस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेघावी छात्र-छात्राएॅ जिन्होंने 10वीं, 12वीं 2022 में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किए है उन्हें सम्मानित किया गया।

इस दौरान विवाह योग्य युवती युवतियों ने अपना परिचय दिया।  इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के सभी मुड़ादारों,तहसील अध्यक्ष व समाज प्रमुख गुहाराम नेताम, पुरानिक नेताम, सुखीत राम मंडावी, गजराज नेताम, तुलसीराम ठाकुर, सोनू ठाकुर, गोरेलाल ठाकुर, दीनू नेताम, नारायण ठाकुर, बसंत ध्रुव, सालिक राम नागवंषी, विष्णु ठाकुर, उषा मंडावी, पार्षद उषा ठाकुर, लता नेताम, लता ठाकुर, सरोज नेताम, धनेष्वर सिंह ध्रुर्वे, दिनेष नेताम सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला पुरूष,बच्चे ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।