वरिष्ठ जनों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि
December 25, 2022KORBA, 25 DECEMBER I वार्ड क्रमांक 35 स्थित अनुभव भवन बालको में वार्ड अंतर्गत आने वाले 4 बूथ के प्रमुख कार्यकर्ताओ सहित वरिष्ठ जनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी, मन की बात सुनने के पश्चात भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र में माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई |
नेता प्रतिपक्ष, खरसिया विधानसभा प्रभारी हितानंद अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, सुशासन दिवस के अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल जी के देश के प्रति अतुल्य योगदान को रेखांकित किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात करते है, हम सभी को अधिक से अधिक स्थानों में मन की बात कार्यक्रम को सुनना चाहिए |
श्री अग्रवाल ने कहा कि अटल जी जैसे विरले नेता इस धरती पर शायद ही कोई आयेगा जो हर किसी के मन में सम्मान से याद किये जाये,चाहे पक्ष ,विपक्ष हो सभी दलों के नेता बहुत ही आदर सम्मान करते थे. देश को हमेशा आगे प्रगति की ओर ले जाने की सोच उन्हें औरों से अलग बनाता था। पार्टी में कार्यकर्ताओं से विशेष लगाव रखते थे देश के सर्वमान्य नेता थे । आज कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए देश एवं पार्टी के प्रति हमेशा खड़े रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल केडिया,वरिष्ठजन समिति के अध्यक्ष केएन सेठ,महामंत्री पीएल सोनी, लछीराम यादव,रमेश सोनी,राकेश निर्मलकर,श्रीमती कश्यप सहित भाजपा कार्यकर्ता,वरिष्ठजन,मातृ शक्ति उपस्थित रहें |