एम्स रायपुर में रिक्त बैड की संख्या अब रियल टाइम बेसिस पर वेबसाइट में

एम्स रायपुर में रिक्त बैड की संख्या अब रियल टाइम बेसिस पर वेबसाइट में

December 25, 2022 Off By NN Express

रायपुर,25 दिसंबर । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रोगियों के लिए उपलब्ध बैड की संख्या अब रियल टाइम बेसिस पर एम्स की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस टैब पर कई अन्य जानकारियां भी उपलब्ध होंगी जिसमें आईपीडी और ओपीडी रोगियों की संख्या, विभिन्न टेस्ट की स्थिति की जानकारी भी ली जा सकेगी। इसके साथ ही शीघ्र ही एप के साथ वेबसाइट पर भी रोगियों की टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध हो सकेंगी। पेशेंट डैशबोर्ड सुविधा का प्रारंभ निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने शनिवार को किया। एम्स की वेबसाइट पर पेशेंट केयर डैशबोर्ड के नाम से उपलब्ध इस टैब में ओपीडी के रोगियों की संख्या, इमरजेंसी में रोगियों की संख्या, जनरल बैड, आईसीयू, एचडीयू और प्राइवेट बैड की संख्या भी रियल टाइम बेसिस पर उपलब्ध होगी। लैबोरेट्री रिपोर्ट, रेडियोडायग्नोसिस आदि की जानकारी भी यहां प्रदान की जा रही है।

प्रो. नागरकर ने कहा है कि इससे रोगियों को पारर्दिशता के साथ सारी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही एम्स द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में दिए जा रहे योगदान की जानकारी भी मिल सकेगी। उप-निदेशक (प्रशासन) अंशुमान गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही वेबसाइट पर अन्य जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने की योजना है। इससे एप के साथ ही वेबसाइट से भी रोगी सीआर नंबर और ओटीपी की मदद से अपनी सारी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे। इस अवसर पर वित्त सलाहकार बी.के. अग्रवाल, प्रो. एली मोहपात्रा, डॉ. रमेश चंद्राकर, हिमांशु दीक्षित, वी. सीतारामू, वरूण पांडे भी उपस्थित थे।