स्पोर्ट्स बाईक में घुम-घुम कर लूट करने वाले 03 आदतन अपराधी गिरफ्तार

स्पोर्ट्स बाईक में घुम-घुम कर लूट करने वाले 03 आदतन अपराधी गिरफ्तार

December 24, 2022 Off By NN Express

RAIPUR ,24 DECEMBER I प्रार्थी विष्णु राम निषाद ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 23.12.2022 को अपने साथी मोती वर्मा के साथ प्रातः 11ः30 बजे मेटल पार्क रोड से अपने घर जा रहा था कि त्रिवेणी धर्मकांटा के पास तीन लड़के काले कलर के यमाहा मोटर सायकल में पीछे से आकर प्रार्थी के साथी मोती को पकडे एवं उसके साथ मारपीट करते हुए जेब की तलाशी लिये मोती के पास कुछ नहीं मिलने पर प्रार्थी के पास आकर उसे भी एक दो झापड मारे एवं धमकाते हुये उसकेे जेब में रखें पर्स को जबरदस्ती लूट कर निकाल लिये पर्स में आधार कार्ड एवं नगदी 2080 रूपये रखा था को लूट कर फरार हो गये।Read More : प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 573/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी,नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा तथा थाना प्रभारी उरला सुरेश धु्रव को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम के द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके साथी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा लूट की घटना को कारित करने हेतु उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही थी।

इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी चेतन वर्मा, मोनू यादव एवं सनत सेन को पकड़कर घटना के संबंध में कड़़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर अलग-अलग स्थानों सकुल 09 नग मोबाईल फोन लूट करना बताया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त प्रकरण में लूट की नगदी रकम 2080/- रूपये, 01 नग आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त यामाहा मोटर साईकिल क्रमांक सी जी 04 एम जेड 4523 तथा लूट की अन्य 09 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 2,50,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।आरोपियों से जप्त लूट की अन्य 09 नग मोबाईल फोन में आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 41(1+4) जा.फौ./392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तीनों आरोपी आदतन अपराधी है जिनके विरूद्ध थाना उरला में पूर्व में भी लूट, आगजनी, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले दर्ज है जिनमें आरोपियान जेल निरूद्ध रह चुके है। 

गिरफ्तार आरोपी :-

चेतन वर्मा पिता रेवाराम वर्मा उम्र 22 साल निवासी संतोषी नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।

मोनू यादव पिता भल्ला यादव उम्र 22 साल निवासी राजपूत होटल बीरगांव थाना उरला रायपुर।

सनत सेन पिता कृष्णा सेन उम्र 22 साल निवासी संतोषी नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।