62 मुखिया के वित्तीय अधिकार जब्त करने की दी गई मोहलत

62 मुखिया के वित्तीय अधिकार जब्त करने की दी गई मोहलत

December 24, 2022 Off By NN Express

धनबाद,24 दिसंबर I 62 मुखिया के वित्तीय अधिकार जब्त नहीं होंगे. मुखिया के प्रतिनिधिमंडल ने  डीसी के समक्ष अपना पक्ष रखा I संघ ने बताया कि काम में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. कई तकनीकी कारणों से 15वें वित्तीय वर्ष की राशि नहीं खर्च की जा सकी है. बताया कि कई मुखिया के बैंक खाते ही नवंबर के अंत में खुले हैं. प्रखंडों के कंप्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लगाने से योजनाओं की ऑनलाइन इंट्री में परेशानी हुई. कई मुखिया को अबतक चेकबुक भी नहीं मिला है. साथ ही अन्य समस्याओं की जानकारी दी गई. डीसी ने कहा कि तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. 15वें वित्त आयोग की राशि से योजनाओं का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए. डीसी ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद अधिकतर मुखिया को टाइड और अनटाइड फंड में दस से बारह लाख रुपए तक की राशि दी गई है. प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य संजय महतो, मुखिया रिंकी देवी, समीर लाला, मनोज सिंह, संध्या देवी, फागू महतो, विजय गोराई, कन्हाई बनर्जी, बिनोद महतो, दिलीप विश्वकर्मा, उत्तम चौबे आदि थे I

जीवन महतो, मनीष साव, जयनारायण मंडल, संजीत गोराई सहित अन्य मौजूद थे I जलापूर्ति योजनाओं के लिए स्पष्ट निर्देश देने की मांग मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की राशि से पेयजलापूर्ति की योजना लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया कि चापाकल नहीं लगवाना है तथा बोरिंग भी नहीं की जानी है. सोलर जलमीनार भी नहीं बनाने का निर्देश है. ऐसे में मुखिया के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. मुखिया या तो तालाब में घाट का निर्माण करा रहे हैं या कुछ छोटी-छोटी योजनाएं ले रहे हैं. जिला स्तर से कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किया गया है. मुखिया संघ ने कहा कि स्पष्ट निर्देश जारी किया जाए. डीसी ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही स्पष्ट निर्देश जारी किया जाएगा I