पकड़ी गई बिजली की चोरी,जिले के बरहन व महुआरी में की कार्यवाही

पकड़ी गई बिजली की चोरी,जिले के बरहन व महुआरी में की कार्यवाही

December 24, 2022 Off By NN Express

बिहार,24 दिसंबर I जिले के बरहन व महुआरी में बिजली चोरी पकड़ी गई है. सीवान ग्रामीण के जेई ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में सात लोगों को आरोपित किया गया है. सभी पर करीब 30 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसमें सर्वाधिक लोगों का कनेक्शन अधिक बिल बकाया होने पर पूर्व में बिजली कंपनी ने काट दिया था. बावजूद वे बिना बकाया राशि जमा किए व बिना आरसी रसीद कटाये बिजली जला रहे थे I आवेदन में कहा गया है कि सदर प्रखंड के बरहन में एलटी लाइन में डायरेक्ट टोका फंसाकर बिजली चोरी की जा रही थी. परिसर का भार 59 वाट घरेलू संवर्ग में पाया गया. बिजली कंपनी ने पांच हजार चार सौ 32 रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं दूसरी ओर महुआरी गांव में छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए. एक का बिजली कनेक्शन दस हजार 91 रुपये पर काटा गया था I

वह बिना बकाया राशि जमा किए व बिना आरसी रसीद का बिजली जला रहा था. उसपर 2268 रुपये का जुर्माना लगाया है. उसे अब कुल 12 हजार तीन सौ 59 रुपये जमा करने होंगे. वहीं दूसरे पर 10 हजार तीन सौ 40 रुपये, तीसरे पर 1064 चौथे पर 1442, पांचवें पर 6258 व छठे पर 3080 का जुर्माना लगाया गया है. एफआईआर में समझौता की राशि शामिल नहीं है. छापेमारी अभियान में सहायक अभियंता प्रशांत जायसवाल, लाइनमैन अनुप कुमार श्रीवास्तव व मानवबल हरद्विप पांडेय शामिल थे I दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपए का सामान चोरी थाने के भवानी मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपए मूल्य का सामान चोरी कर ली I

घटना की जानकारी  सुबह दुकान मालिक को हुई. जिसके बाद उसने अपने दुकान में चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी I इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई है. इस मामले में दुकान मालिक विशाल कुमार सिंह पुलिस से चोरी के घटना की लिखित शिकायत की है. जिसमें अज्ञात चोरों पर दुकान के शटर में लगा ताला काटकर लाखों रुपए का टीवी, मिक्सर, बैट्री आदि इलेक्ट्रॉनिक समान चोरी करने का आरोप है. थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही चोरों की धड़पकड़ के लिए आवश्यक कारवाई में जुटी है I